online website builder

(15) . गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज की वाणी
[2. हिय निर्गुन नयनन्हि सगुन, रसना राम सुनाम।]

*********************
।। मूल पद्य ।।

हिय निर्गुन नयनन्हि सगुन, रसना राम सुनाम ।
मनहु पुरट सम्पुट लसत, तुलसी ललित ललाम ।।

*********************
।। मूल पद्य ।।

ज्ञान कहै अज्ञान बिनु, तम बिनु कहै प्रकास ।
निरगुन कहै जो सगुन बिनु, सो गुरु तुलसीदास ।।

*********************
।। मूल पद्य ।।

पात पात कै सींचवो, बरी बरी के लोन ।
तुलसी खोटे चतुरपन, कलि डहके कहु को न ।।

*********************  

*********************
।। मूल पद्य ।।

हिय निर्गुन नयनन्हि सगुन, रसना राम सुनाम ।
मनहु पुरट सम्पुट लसत, तुलसी ललित ललाम ।।

शब्दार्थ-पुरट=सोना। सम्पुट=डिब्बा। लसत=शोभा पाता है। ललित=मनोहर, सुन्दर। ललाम=रत्न।
पद्यार्थ-हृदय में निर्गुण है और आँखों में सगुण है; जैसे सोने के डिब्बे में मनोहर रत्न शोभा पा रहा हो।
[हृदय में जो होता है, उसी में विशेष आसक्ति रहती है।]
*********************
।। मूल पद्य ।।

ज्ञान कहै अज्ञान बिनु, तम बिनु कहै प्रकास ।
निरगुन कहै जो सगुन बिनु, सो गुरु तुलसीदास ।।

भावार्थ-जो बिना अज्ञान के ज्ञान कहते हैं अर्थात् जो अपरोक्ष या प्रत्यक्ष आत्म-ज्ञान प्राप्त किए हुए हैं, जो अन्धकार को पार करके प्रकाश का कथन करते हैं और जो सगुण-विहीन निर्गुण का वर्णन करते हैं, तुलसीदासजी महाराज कहते हैं कि वे गुरु हैं।।
*********************
।। मूल पद्य ।।

पात पात कै सींचवो, बरी बरी के लोन ।
तुलसी खोटे चतुरपन, कलि डहके कहु को न ।।

भावार्थ-(वृक्ष की जड़ में पानी सींचना छोड़कर) पत्ते-पत्ते में पानी सींचना और (बेसन में ही नोंन मिला देना छोड़कर) एक-एक बरी में पृथक्-पृथक् नोंन देने की चतुराई से कौन नहीं ठगे गए? भाव यह कि पृथक्-पृथक् अनेक देव-उपासना से बचना चाहिए और सबकी जड़ एक ही परमात्म-भक्ति में लौ लगानी चाहिए। ऐसा जो नहीं करते हैं, वे ठगे जाते हैं अर्थात् परमात्मा की भक्ति और मुक्ति से वंचित रहते हैं।।
*********************  

परिचय

Mobirise gives you the freedom to develop as many websites as you like given the fact that it is a desktop app.

Publish your website to a local drive, FTP or host on Amazon S3, Google Cloud, Github Pages. Don't be a hostage to just one platform or service provider.

Just drop the blocks into the page, edit content inline and publish - no technical skills required.